त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी परखने के लिए पुलिस अधिकारी रात में निकलने लगे हैं। रविवार रात करीब डेढ़ बजे एडीजी दावा शेरपा और एसएसपी शलभ माथुर ने शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी देखी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में छह अक्टूबर को प्रकाशित आधी रात तो दूर 10 बजे गायब हो जाते हुजूर खबर को संज्ञान लेते हुए एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया था। त्योहारों को देखते हुए उन्होंने हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया था। रविवार रात शहर का जायजा लेने के लिए एडीजी और एसएसपी निकले। शहर में भ्रमण के दौरान उन्होंने दुर्गा पंडालों की व्यवस्था, चौराहों पर आने वाली समस्याएं, ट्रैफिक को लेकर होनी दिक्कतों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। धर्मशाला चौकी का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने ट्रैफिक जाम रोकने का निर्देश चौकी प्रभारी को दिया। इस दौरान एडीजी और एसएसपी ने कोतवाली, बक्शीपुर, गोलघर सहित कई जगहों पर जुलूस और प्रतिमा विसर्जन के रूट का इंस्पेक्शन भी किया। एडीजी के निकलने से पुलिस कर्मचारी हरकत में नजर आए।

Posted By: Inextlive