यमुनापार के थानों में दिन भर मची रही अफरा तफरी

ALLAHABAD: एसएसपी नितिन तिवारी के साथ एडीजी एसएन साबत ने मंगलवार को यमुनापार के कई थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में बिना वर्दी और टोपी के बैठे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। नैनी थाने में एसएसपी ने एक सिपाही को पासपोर्ट के लिए छात्र को परेशान करते पकड़ा।

लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी

एडीजी और एसएसपी ने कोतवाली मेजा का निरीक्षण किया और वहीं मांडा, कोरांव व खीरी के थानाध्यक्षों को बुलाकर निर्देश दिए। उनके साथ एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी, सीओ मेजा उमेश शर्मा भी रहे। मेजा में उन्होंने फाइलों के रखरखाव, लंबित विवेचनाओं को लेकर नाराजगी जताई। एसएसपी करछना थाने पहुंचे। बैरक, हवालात, मालखाना आदि में गंदगी देख फटकार लगाई। रसोइया को गैस पर खाना बनाने को कहा। यहां से एसएसपी नैनी पहुंचे। वहां पासपोर्ट के लिए परेशान छात्र से मिले। इसके बाद संबंधित सिपाही को फटकार लगाई।

परिजनों से मिले एडीजी

सराफा व्यवसायी सौरभ सोनी की हत्या में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पीडि़त परिवार ने एडीजी एसएन साबत से मुलाकात की। उनका कहना है कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Posted By: Inextlive