एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने नौ जनपद के एसएसपी के साथ की बैठक

ईद एवं कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अलर्ट रहने के दिए निर्देश

Meerut। ईद एवं कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जोन में विशेष सुरक्षा और चौकसी के निर्देश एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को जोन के सभी 9 जनपदों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीजी जोन ने एडीजी कार्यालय में क्राइम कंट्रोल और बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाने के निर्देश सभी एसएसपी को दिए।

बदमाशों से जारी रहेगी मुठभेड़

मेरठ जोन में बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में तेजी लाने के लिए एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी जनपदों के एसएसपी के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। एडीजी ने इनामी बदमाशों की सूची बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो वहीं शरण देने वालों को जेल भेजने के लिए कहा। एडीजी ने कहा कि ईद के नजदीक काफी लूटपाट की घटनाएं होती हैं, इसलिए इन घटनाओं से सतर्कता पूर्वक निपटा जाए ताकि कानून व्यवस्था बेहतर बनी रही। कांवड़ यात्रा को लेकर खास सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश एडीजी ने दिए।

मंगलवार को सभी जनपद के एसएसपी के साथ बैठक की गई। ईद, कांवड़ यात्रा और वांछित-इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई गई। सभी एसएसपी को सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए है।

प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन

Posted By: Inextlive