Varanasi: हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही काशी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सोमवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुकुल गोयल शहर में थे. इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर परिसर समेत सारनाथ की सुरक्षा को परखा. एडीजी ने अपने दौरे के बाद पुलिस लाइन में अधिकारियों संग मीटिंग की और इसके बाद मीडिया से बातचीत कर इन दोनों प्लेसेस की सुरक्षा को और मजबूत करने की फ्यूचर प्लैनिंग के बारे में बताया. इस दौरान एडीजी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान आतंकियों के मंसूबे को फेल करने के लिए की जा रही तैयारियों पर भी चर्चा की.


बनेगा हाईटेक कंट्रोल रुमएडीजी गोयल  सोमवार को विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद उन्होंने सारनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को भी जांचा। पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पांच मंजिला हाईटेक कंट्रोल रुम बनाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार है। एडीजी का कहना था कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाई गई हाई पावर कमेटी की तिमाही मीटिंग और निरीक्षण कुछ दिनों से नहीं हो रहा है। इस वजह से मंदिर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने के लिए कई प्लैन रुके हुए है। अब नियमित रुप से ये मीटिंग कराई जायेगी। और बढ़ेगी सिक्योरिटी


एडीजी ने सारनाथ का भी जायजा लिया। पिछले दिनों बौद्ध सर्किट को लेकर आये अलर्ट के बाद एडीजी ने यहां की सुरक्षा को और भी मजबूत किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ये देखने को मिला है कि यहां के महत्वपूर्ण स्थलों पर स्थानीय लोगों का काफी आना जाना है और इनको कोई रोकने वाला नहीं है। इसलिए अब स्थानीय लोगों पर भी नकेल कसी जायेगी। उन्होंने ये स्वीकार भी किया कि सारनाथ समेत कई दूसरे बौद्ध स्थल आतंकियों के निशाने पर हैं। इसलिए यहां की सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद की जायेगी।


बस लोकसभा चुनाव की है टेंशन
एडीजी ने आने वाले लोकसभा चुनाव को पुलिस और खुफिया विभाग के लिए बड़ा चैलेंज बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आये दिन आतंकी किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, उससे लोकसभा चुनाव पर भी इनके नापाक मंसूबों को डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों में आतंकी हमले की आशंका बनी हुई है। एडीजी ने ये माना है कि आतंकी दहशत का माहौल बनाने के लिए चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive