आरबीआई की नई गाइडलाइन, डॉक्यूमेंट्स के साथ देना होगा आधार कार्ड

Meerut अब बैंक में खाना खुलवाने के लिए आवेदकों को आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा। आरबीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक बिना आधार कार्ड के अब बैंक खाता नहीं खोला जाएगा। बैंक अधिकारियों की मानें तो बिना आधार कार्ड व पैन कार्ड से खातों की केवाईसी नहीं की जा सकती है, जिससे बिना केवाईसी के कोई भी खाता चालू नही होता है। इसलिए आवेदकों को शुरूआत में ही डॉक्युमेंट्स के साथ आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।

सभी समस्या का हल

सिडिंकेट बैंक के सीनियर मैनेजर कीर्ति दुग्गल बताते हैं कि नए खाते खोलते समय एड्रेस के तौर पर आधार कार्ड को सबसे अच्छा प्रूफ माना जाता है। आधार कार्ड को बैंक एकांउट से जोड़कर सारी समस्या का हल हो जाता है।

समय सीमा नहीं निर्धारित

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए समय सीमा निर्धारित नहीं की थी। लेकिन अब नए आवेदकों को आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।

आधार कार्ड वैसे तो सभी खातों में जरुरी है, लेकिन शुरुआती समय में ही सारे पेपर पूर्ण कर लिए जाएंगे तो ग्राहक व बैंक दोनो के लिए अच्छा होगा।

अविनाश तांती, लीड बैंक अधिकारी

Posted By: Inextlive