patna@inext.co.in

PATNA : पटना में लापरवाह हथियारों के शौकीनों पर प्रशासन फायर हो गया है.नोटिस देने के बावजूद 486 लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने हथियारों का सत्यापन थाने में नहीं कराया है. अब जिन लोगों ने अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया है प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे लोगों की सूची तैयार हो रही है जिन लोगों ने सत्यापन और कारतूसों का मिलान नहीं कराया है. सूची तैयार होने के बाद इन लोगों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी प्रशासन का डंडा चलेगा जिनके नाम से लाइसेंस है और उनकी मौत हो गई है. परिजनों ने अगर प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी होगी तो उनके भी लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. जिला प्रशासन इनकी भी सूची तैयार करने में जुटा हुआ है.

पटना में 8517 हथियार

सरकार द्वारा लाइसेंसी हथियारों पर नजर रखने के लिए यूआईएन नंबर जारी किया गया है. इसके तहत पटना में अभी 8517 लाइसेंस हथियार है. लोकसभा चुनाव से पहले कुल 8 हजार 31 लाइसेंस हथियार का सत्यापन किया गया. जबकि 486 लोगों ने अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया है. प्रशासन ने सभी लाइसेंसधारकों को नोटिस भेजकर संबंधित थाने में हथियारों का सत्यापन कराने के लिए कहा था.

Posted By: Manish Kumar