आगरा। डॉ। भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी भले ही भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम हो, लेकिन यहां के आवासीय संस्थानों में एडमिशन के लिए अब भी मारामारी रहती है। इनमें से एक है समाज विज्ञान संस्थान। इस संस्थान में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। फॉर्म यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

एमएसड?ल्यू की सर्वाधिक डिमांड

कॅरियर की शुरूआत में ही प्रबंधन का हिस्सा बनना छोटी कामयाबी नहीं है। इस कामयाबी तक पहुंचाने में मदद करता है एमएसड?ल्यू। इस कोर्स के बाद नौकरियों की कमी नहीं है। समाज विज्ञान संस्थान का यह कोर्स पूरे देश में अपनी धाक जमाए हुए है। यूनिवर्सिटी की साख पर असर पड़ा, लेकिन इस कोर्स की महत्ता अभी तक बरकरार है।

प्रवेश के लिए करनी होगी मेहनत

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मेहनत जरूर करनी पड़ती है, लेकिन प्रवेश प्राप्त करने के बाद नौकरी की टेंशन दूर हो जाती है। एमएसड?ल्यू के स्टूडेंट को हमेशा बेहतरीन प्लेसमेंट मिलते रहे हैं। हर कंपनी को एचआर मैनेजरों की जरूरत है, एमएसड?ल्यू स्टूडेंट को यह अवसर आसानी से मिल जाता है।

बेहतरीन कंपनियों में काम कर रहे पूर्व छात्र

एमएसड?ल्यू स्टूडेंट को प्लेसमेंट आसानी से मिल जाता है, इसका मुख्य कारण यहां के पूर्व स्टूडेंट को भी माना जाता है। अधिकतर कंपनियों में यहां के पूर्व स्टूडेंट बडे़ पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें मोजरबियर, एटलस, एचसीएल, आईबीएम, व‌र्द्धमान, मोदी ग्रुप के अलावा तमाम आईटी कंपनियां शामिल हैं।

होती है प्रवेश परीक्षा

चार सेमेस्टर के इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा हर वर्ष प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। इसमें पास होने वाले स्टूडेंट की मेरिट बनती है, जिसके बाद साक्षात्कार होता है, साक्षात्कार में सफल होने वाले स्टूडेंट को ही प्रवेश दिया जाता है। सीटें बेहद कम हैं और आवेदन करने वालों की संख्या सैकड़ों में रहती है, जिसके चलते सिर्फ वे ही स्टूडेंट इस कोर्स में एडमिशन ले पाते हैं, जो वास्तव में टॉपर हैं।

Posted By: Inextlive