-मेरिट के विरोध में स्टूडेंट्स ने कराए काउंटर्स बंद

-स्टूडेंट्स लीडर्स ने एडशिन डेट बढ़ाने की मांग

-प्रिंसिपल कुलश्रेष्ट ने मांग मानने से किया इंकार

DEHRADUN : डीबीएस पीजी कॉलेज में वेडनसडे को पुलिस की सिक्योरिटी के बीच एडमिशन स्टार्ट हुए, लेकिन स्टूडेंट्स ने एक बार फिर हंगामा कर एडमिशन काउंटर्स बंद करा दिए। स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल का घेराव कर 7 अगस्त तक एडमिशन टालने की मांग की है, लेकिन प्रिंसिपल ने इससे इंकार कर दिया।

प्रिंसिपल ने किया इंकार

वेडनसडे को एक बार फिर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को निराशा ही हाथ लगी। स्टूडेंट्स मेरिट से एडमिशन का विरोध कर रहे हैं, जबकि कॉलेज प्रशासन मेरिट के आधार पर ही एडमिशन करने की बात कह रहा है। वेडनसडे को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एडमिशन स्टार्ट हुए। अभी क्0-क्ख् एडमिशन ही हो पाए थे कि स्टूडेंट लीडर्स ने हंगामा स्टार्ट कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि कॉलेज को एडमिशन रोकना पड़ा। स्टूडेंट्स ने विरोध में एडमिशन रूम्स में ताले लगा दिए, जिसके बाद सात अगस्त तक एडमिशन रोकने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डा। ओपी कुलश्रेष्ठ का घेराव भी किया, लेकिन प्रिंसिपल ने एडमिशन रोकने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि सीट बढ़ाने का फैसला युनिवर्सिटी का है। अगर स्टूडेंट लीडर्स फ्यूचर में एडमिशन प्रॉसेस में बाधा बनेंगे तो कॉलेज कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होगा।

Posted By: Inextlive