- बीएड में दाखिले के लिए सोमवार से भरे जाएंगे फॉर्म

- वहीं बीएचयू ने भी डिक्लेयर की एडमिशन फॉर्म की डेट

- एमएमएमयूटी में शुरू हो चुकी है एडमिशन प्रॉसेस

GORAKHPUR: फरवरी की शुरुआत के साथ ही एडमिशन का बिगुल बज चुका है। यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलने शुरू हो चुके हैं। इन सबके बीच सोमवार से बीएड में दाखिले के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। उन कैंडिडेट्स के लिए यह आखिरी मौका होगा, जो ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड करने की चाह रखते हैं। क्योंकि इसके बाद चार साल का बीएड होगा और इसे इंटरमीडिएट करने वाले कर सकेंगे। वहीं बीएचयू ने भी एडमिशन के लिए डेट डिक्लेयर कर दी है, फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके साथ ही एमएमएमयूटी में भी एडमिशन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं।

बीएड के लिए आज से आवेदन

बीएड में एडमिशन के लिए कंडक्ट होने वाले जेईई के लिए सोमवार से फॉर्म भरे जाएंगे। इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 11 फरवरी से जेईई बीएड के फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 11 मार्च तक कैंडिडेट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। डीटेल्ड नोटिफिकेशन भी फॉर्म भरने की डेट के साथ ही वेबसाइट पर अवेलबल होंगे। सेशन 2019-21 के लिए ऑर्गनाइज होने वाले इस एंट्रेंस के लिए अलग वेबसाइट भी एक्टिव हो चुकी है।

हाइलाइट्स

वेबसाइट - www.upbed2019.in, mjpru.ac.in

फॉर्म भरने की शुरुआत - 11 फरवरी 2019

फॉर्म भरने की लास्ट डेट - 11 मार्च 2019

बॉक्स

बीएचयू में एडमिशन के लिए भरें फॉर्म

बीएचयू में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का सिलसिला बसंत पंचमी से ही शुरू हो चुका है। नौ मार्च तक अप्लीकेशन फॉर्म भरने का सिलसिला चलेगा। 12 से 21 मई तक दो पालियों में एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। 115 शहरों में ऑनलाइन मोड में एग्जाम कराने की तैयारी है, जबकि 45 शहरों में कैंडिडेट्स को पेन-पेपर मोड में एग्जाम देने का मौका मिलेगा। डीटेल्ड इंफॉर्मेशन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। यूनिवर्सिटी में 25 ग्रेजुएट और 130 पीजी कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं।

हाईलाइट्स

वेबसाइट - www.bhuonline.in

फॉर्म भरने की शुरुआत - 10 फरवरी 2019

फॉर्म भरने की लास्ट डेट - 09 मार्च 2019

एंट्रेंस एग्जाम - 12 से 21 मई

ऑनलाइन एग्जाम - 115 शहर

ऑफ लाइन एग्जाम - 45 शहर

बॉक्स

एमएमएमयूटी में चल रही है प्रॉसेस

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी अपना एंट्रेंस यानि कि मालवीय एंट्रेंस टेस्ट (मेट) 11 और 12 मई 2019 को कंडक्ट कराएगी। बीटेक, एमबीए और एमसीए के साथ ही पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑर्गनाइज होने वाले इस टेस्ट के लिए फॉर्म 17 जनवरी से ऑनलाइन मोड में भरे जा रहे हैं। फॉर्म भरने की आखिरी डेट 31 मार्च तय की गई है।

यह किए गए बदलाव

- बीटेक और बीबीए के लिए मिनिमम एलिजिबिल्टी 12वीं में 55 परसेंट, एससी एसटी के लिए 50 परसेंट

- तीन नए कोर्स के लिए भरे जाएंगे फॉर्म। इसमें बीटेक आईटी, बीबीए और बीएससी मैथ्स विद स्पेशलाइजेशन इन कंप्यूटिंग

- बीटेक में मैथ्स के 60, फिजिक्स के 50 और केमिस्ट्री के 40 सवाल होंगे।

- इस बार सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही लिए जाएंगे अप्लीकेशन फॉर्म।

- पीएचडी के नए कार्यक्रम केमिकल इंजीनियरिंग, इकोनॉमिक्स और इंग्लिश में मेट के जरिए होगा एडमिशन

- एमबीए, एमएससी, एमसीए में एडमिशन के लिए मिनिमम एलिजिबिल्टी 50 परसेंट जरूरी

इंपॉर्टेट डीटेल्स

ऑनलाइन फॉर्म - 17 जनवरी 10 बजे से 31 मार्च शाम पांच बजे तक

सब्मिशन ऑफ कंफर्मेशन पेज - 8 अप्रैल

एंट्रेंस एग्जाम - 11, 12 मई यूजी एंड पीजी और 1 जुलाई पीएचडी

रिजल्ट - फ‌र्स्ट वीक ऑफ जून

Posted By: Inextlive