25 मई तक किये जा सकेंगे आनलाइन आवेदन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) प्रयागराज विश्वविद्यालय में एकेडमिक सेशन 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है. रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय की ओर से जारी विस्तृत जानकारी में कहा गया है कि विवि से एमकॉम एवं एमए (प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, समाज कार्य, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र एवं हिन्दी) के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. सम्बद्ध महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों फाइव ईयर एंड थ्री ईयर लॉ, बीबीए, बीसीए, बीपीएड, एमएड, बी. लिब, एम. लिब, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी एजी. के लिए भी फार्म भरे जा सकते हैं. सभी कोर्सेस में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 मई है.

इविवि में एडमशिन के लिए 1,14,940 आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने न्यू एकेडमिक सेशन के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन का फाइनल डेटा जारी कर दिया है.

प्रवेश परीक्षाओं में इस बार 1,14,940 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे.

यूजीएटी में सबसे ज्यादा 67,794 परीक्षार्थी होंगे.

पीजीएटी वन और पीजीएटी टू में सबसे ज्यादा 23,895 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

बीएएलएलबी और एलएलबी में 15,303 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट में 6756 परीक्षार्थी बैठेंगे.

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए 1192 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे.

इग्नू में जुलाई सत्र का प्रवेश शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में सीधे प्रवेश के लिए जुलाई 2019 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इग्नू में यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. एडीसी स्थित अध्ययन केन्द्र के कोआर्डिनेटर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी वेबसाइट के अलावा केन्द्र पर आकर किसी भी कार्य दिवस से प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By: Vijay Pandey