- सीट बढ़ाने को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

- आक्रोशित स्टूडेंट्स एडमिशन प्रॉसेस रुकवाया

DEHRADUN : इवनिंग क्लास में सीट्स बढ़ाने की मांग को लेकर डीएवी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंडे को कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया, जिसके बाद आक्रोशित स्टूडेंट्स ने काउंटर बंद कर एडमिशन प्रॉसेस रुकवा दिया।

एडमिशन काउंटर्स कराए बंद

मंडे को एबीवीपी सपोटर्स ने कॉलेज प्रिंसिपल डा। देवेंद्र भसीन का घेराव किया। उन्होंने इवनिंग क्लास में सीट्स बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार इवनिंग क्लास में स्टूडेंट्स को एडजस्ट करने का दावा कर रही है। लेकिन डीएवी जैसे कॉलेज में एक हजार ही सीटें रखी गई है, जिसके कारण हजारों स्टूडेंट्स को एडमिशन से वंचित रहना होगा। उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को देखते हुए सीट्स बढ़ाने की मांग की। उधर, प्रिंसिपल डा। भसीन ने कहा कि सरकार ने जितनी सीट्स अलॉट की हैं, उतनी ही सीट्स पर एडमिशन किए जाएंगे। स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को देखते हुए सरकार को सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने नाराजगी जताते हुए कॉलेज में एडमिशन बंद करा दिए। स्टूडेंट्स ने एडमिशन काउंटर्स बंद करा दिए। प्रदर्शन करने वालों में यूनियन पदाधिकारी सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive