Bareilly: नए साल की शुरुआत होते ही तमाम स्कूल्स ने एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है. कहीं-कहीं तो यह प्रोसेसिंग पूरी भी हो चुकी है. वेडनेसडे से केंद्रीय विद्यालय की सभी शाखाओं में एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. कैंट के केवी जेएलए में पहले दिन 101 फॉर्म बिके. फॉर्म मिलने का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक है.


पहला दिन होने की वजह से 12 बजे के बाद पहुंचे पेरेंट्स को बिना फॉर्म के खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा केवी जेआरसी, केवी आईवीआरआई, केवी एनईआर और केवी एअरफोर्स में भी फॉर्म लेने वालों की लाइन लगी रही। फॉर्म 20 मार्च तक बांटे जाएंगे।

Guidelinesप्रिंसिपल टी। खान ने बताया यह फॉर्म क्लास फस्र्ट में एडमिशन के लिए हैं। गाइडलाइन कुछ यूं हैं--    एक सेक्शन में 40 स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जाएगा। इनमें उन बच्चों को प्रायरिटी दी जाएगी, जिनके पेरेंट्स शाखा से संबंधित विभाग में होंगे। -    वहीं अन्य रिजर्वेशन आरटीई की गाइडलाइन के मुताबिक होंगे।-    फस्र्ट क्लास में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की मिनिमम एज 5 साल होनी चाहिए। -    फॉर्म के साथ बर्थ सर्टिफिकेट लगाना जरूरी होगा।

Posted By: Inextlive