यूजी लेवल में ओपन मेरिट से खत्म हुई एडमिशन की प्रक्रिया

25 जुलाई के बाद दोबारा से होंगे रजिस्ट्रेशन

1 लाख 81 हजार कुल स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे यूजी और पीजी के लिए

69 हजार 961 ब्वॉयज व 84 हजार 437 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है बीए में

24 हजार 927 ब्वॉयज व 25 हजार 211 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है बीकॉम में

26 हजार 324 ब्वॉयज व 27 हजार 967 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है बीएससी में

25 जुलाई से 30 तक फिर से रजिस्ट्रेशन शुरु होंगे

30 जुलाई तक चलेंगे पीजी के रजिस्ट्रेशन

Meerut। सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में यूजी लेवल के लिए ओपन मेरिट से एडमिशन की प्रक्रिया फिलहाल अब खत्म हो गई है। शनिवार को आखिरी दिन होने के कारण कॉलेजों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली। स्टूडेंट्स को अपने फार्म जमा होने के लिए चिंता थी। ऐसे में यूजी व पीजी लेवल के टोटल 1 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किए थे। अगर यूजी की बात करें तो केवल शनिवार को ही 2285 स्टूडेंट्स ने कॉलेजों में एडमिशन लिए है।

बीए में हुए अधिक एडमिशन

कॉलेजों में शनिवार को स्टूडेंटस को एडमिशन लेने के लिए जमावाड़ा लगा हुआ था। ऐसे में बीए में 69 हजार 961 ब्वॉयज व 84 हजार 437 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है। वहीं बीकॉम में 24 हजार 927 ब्वॉयज व 25 हजार 211 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है। बीएससी में 26 हजार 324 ब्वॉयज व 27 हजार 967 ग‌र्ल्स ने एडमिशन लिया है। यूनिवर्सिटी के अनुसार अब ओपन मेरिट से फिलहाल एडमिशन प्रक्रिया खत्म हो गई है, 25 जुलाई से 30 तक फिर से रजिस्ट्रेशन शुरु होंगे, इसके अलावा पीजी के रजिस्ट्रेशन 30 तक चलेंगे।

Posted By: Inextlive