हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल युनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजेज के हाल तो पहले ही बेहाल हैं अब स्टूडेंट्स भी परेशान हैं. उनके एग्जाम में सिर्फ डेढ़ से दो महीने बचे हैं जबकि एडमिशंस अब भी जारी हैं. एडमिशन होने के बाद ऐसे में इनके पास सिर्फ डेढ़ महीना ही एग्जाम की तैयारियों के लिए होगा. इसमें इन्हें अपना कोर्स पूरा करना होगा. खास बात यह है कि यूजीसी नॉम्र्स के मुताबिक एक सत्र में कम से कम 180 और सेमेस्टर में 90 दिन क्लासेज लगनी ही चाहिए लेकिन यहां तस्वीर इससे उलट है.


अब तक चल रहे हैं एडमिशनग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेज के बैक पेपर एग्जाम के रिजल्ट अब घोषित होने से अगले सेमेस्टर में एडमिशन का दौर अब स्टार्ट हुआ है। जनवरी लास्ट वीक में स्टार्ट हुई एडमिशन प्रक्रिया अगले एक हफ्ते तक चलने की संभावना है। गढ़वाल युनिवर्सिटी प्रोग्राम के मुताबिक फरवरी थर्ड वीक से प्रैक्टिकल स्टार्ट होने हैं। प्रैक्टिकल्स के बाद क्लासेज चलना बंद हो जाएंगी। इस लिहाज से स्टूडेंट्स को सिर्फ केवल 10 से 15 दिन ही क्लासेज अटेंड करने का मौका मिलेगा। इन्हीं दिनों में पूरा सिलेबस पूरा करने का चैलेंज भी स्टूडेंट्स को माहौल बन रहा है। यूजीसी के मानकों के मुताबिक हर कोर्स में क्लासेज के दिन तय हैं। बैक पेपर एग्जाम के रिजल्ट में देरी के कारण एडमिशन प्रॉसेस इतना लेट हुआ है। प्रैक्टिकल और एग्जाम युनिवर्सिटी प्रोग्राम के अनुसार ही होगी। इससे स्टूडेंट्स को परेशानी होना लाजमी है।
-डा। देवेंद्र कुमार भसीन, प्रिंसिपल, डीएवी पीजी कॉलेज।

Posted By: Inextlive