डिजिटल मीडिया तथा डिजिटल मार्केटिंग में पैसा लगाने के लिए एडोब ने अपने बिजनेस की नई तरीके से प्लानिंग की है. इसके तहत 750 कर्मचारियों की छंटनी होगी.


डिजाइनिंग साफ्टवेयर कंपनी एडोब सिस्टम अपने रिस्ट्रक्चर एफर्ट्स के तहत 750 कर्मचारियों की को नौकरी से निकाल रही है. कंपनी अब नये रिस्ट्रक्चरिंग प्लान में डिजिटल मीडिया तथा मार्केटिंग पर ध्यान देगी.एडोब ने बयान में कहा, डिजिटल मीडिया तथा डिजिटल मार्केटिंग में पैसा लगाने के लिए एडोब ने अपने बिजनेस की नई तरीके से प्लानिंग की है. इसके तहत 750 कर्मचारियों की छंटनी होगी. यह छंटनी मुख्य रूप से नार्थ अमेरिका तथा यूरोप में होगी.

वैसे एडोब इंडिया में भी काम कर रही है. इंडिया में इसकी बिजनेस स्ट्रैटिजी पर भी इसका असर पड़ सकता है. कंपनी ने जानकारी देने से मना कर दिया है कि इस योजना का भारत में काम कर रहे एम्प्लाइज पर क्या असर पड़ेगा. एडोब का साफ्टवेयर होल्डर्स फंड में 5 वां स्थान है.

Posted By: Divyanshu Bhard