बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात में गांधी नगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे जबकि पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वड़ोदरा से उम्मीदवार होंगे. मोदी बनारस से भी चुनावी मैदान में होंगे.


बुधवार को पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी करते हुए थावर चंद गहलोत ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश के मथुरा से चुनाव लड़ेंगी.बुधवार को ही भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल को डुमरियागंज से ही टिकट दिया गया है. इसी सीट से उन्होंने हाल में इस्तीफा देकर कांग्रेस को अलविदा कहा था.लेकिन सबकी नज़रें इस बात पर टिकी थीं कि आडवाणी कहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें गांधीनगर की बजाय मध्य प्रदेश के भोपाल से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन भाजपा ने इस पर विराम लगा दिया है.गुजरात के पोरबंदर से विट्ठलभाई रादडिया को टिकट दिया गया है. रादडिया कांग्रेस के पूर्व सांसद रह चुके हैं.राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उम्मीदवार


कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बुधवार को ही मोदी को निशाना बनाते हुए कहा था कि अगर वो इतने लोकप्रिय हैं तो फिर दो दो जगह से क्यों चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं.गहलोत ने बताया कि राजस्थान की झालवाड़ से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिया गया है. वो पहले भी सांसद रह चुके हैं.

जयपुर ग्रामीण ओलिंपिक पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर को उम्मीवार बनाया गया है. वो पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के ख़िलाफ़ चुनाव लडेंगे.

राजस्थान की अन्य सीटों में झुंझूनूं से संतोष अहलावत, अलवर से महंत, दौसा से हरीश मीणा, गंगा नगर से निहाल चंद, भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया बांसवाड़ा से रामाशंकर निनामा, कोटा से ओम बिड़ला, नागौर से छोटू राम, जयपुर से रामचरण वोहरा को टिकट दिया गया है.

Posted By: Subhesh Sharma