RANCHI: नए साल में एडवेंचर टूरिज्म का लुत्फ उठाने को रहिए तैयार। जी हां, पर्यटन विभाग द्वारा ऊंचे पहाड़ों से कूदना, जंगलों में घूमना समेत विभिन्न एडवेंचर टूरिज्म का मौका दिया जा रहा है। राजधानी रांची समेत बेतला, नेतरहाट व चांडिल डैम में इसकी तैयारी में विभाग जुट गया है। 11 जनवरी से 20 जनवरी तक एडवेंचर टूरिज्म शूरू किया जा रहा है, जहां 20 से अधिक तरह के एडवेंचरस गेम समेत अन्य एक्टिविटीज का आप लुत्फ उठा सकते हैं। पर्यटन विभाग ने संबंधित जिलों से संपर्क कर अधिकारियों को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।

ऑपरेटर चयन का हो रहा काम

पर्यटन निदेशक संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि झारखंड में अधिक से अधिक पर्यटक आएं उनके लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। बहुत सारे लोग हैं जो एडवेंचरस गेम और एक्टिविटी में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर मौका होगा। इस एडवेंचरस गेम में लोगों को जंपिंग, रोप क्लाइंबिंग सहित कई तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसका लोग आनंद उठा सकते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा एडवेंचर गेम के लिए ऑपरेटर चयन करने का काम जारी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद एजेंसी द्वारा सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एज ंसी के जिम्मे होगा सारा कुछ

पर्यटन विभाग द्वारा चार जिलों में एडवेंचरस गेम ऑर्गेनाइज करने के लिए ऐसी एजेंसी का चयन किया जा रहा है जो दूसरी जगह पर एडवेंचरस गेम का आयोजन कर चुकी है। इसके तहत इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों को हर तरह का प्रोग्राम आयोजन करने से लेकर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी एजेंसी द्वारा की जाएगी। साथ ही पर्यटकों के साथ कोई घटना ना हो इसके लिए सभी चार जिलों में जिला प्रशासन से संपर्क कर वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की तैयारी की जा रही है।

ये एडवेंचर गेम्स होंगे

इस एडवेंचर्स गेम में कई तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जिनमें साइकिल चलाना, बैलगाड़ी की सवारी, ट्रैकिंग, स्टारगेजिंग, राग्लाइडिंग, पैडल बोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कयाकिंग, रस्सी का कोर्स, मछली पकड़ना, बंजी जंपिंग, क्लिफ जंपिंग, केले की सवारी, नंगे पांव स्कीइंग, जंगल सफ ारी, बर्ड वॉचिंग शामिल हैं। इसके अलावा रैपलिंग, नाइट जंगल वॉक, मोटरसाइकिल रैली, ड्रैगन बोट और पतंग बोर्डिंग भी कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive