Gorakhpur : सिटी का तरंग क्रासिंग पर बने ओवरब्रिज का इनॉगरेशन होने के पहले ही पब्लिक ने आवागमन शुरू कर दिया है. पुल का कंस्ट्रक्शन अभी पूरा नहीं हुआ है और लगातार इसपर काम चल रहा है ताकि जून में पुल को चालू किया जा सके. लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज पर ही लगे हैं वाहन दौड़ाने. यह राहगीरों के लिए खतरा हो सकता है.


जून के फर्स्ट वीक में शुरू होना है आवागमनसेतु निगम के सूत्रों की मानें तो तरंग ओवरब्रिज का इनॉगरेशन जून के फर्स्ट वीक हो जाएगा। उसके बाद ही पुल पर आवागमन शुरू हो सकेगा। लेकिन गोरखपुराइट्स ने जल्दीबाजी दिखाते हुए पुल का इस्तेमाल अभी से ही शुरू कर दिया है। हालांकि अभी पुल के बेयरिंग की टेस्टिंग भी होनी है। सेतु निगम के अफसरों का कहना है कि वर्क चल रहा है। जल्द ही पुल पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा। पुल का काम लास्ट स्टेज में है। जून के फर्स्ट वीक तक यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लेकिन लोगों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए।दीपक, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर

Posted By: Inextlive