अगर हृयूज जैकमैन के अपने बारे में ख्‍याल सुनें तो आप को भी यकीन हो जाएगा की वो कितने इमोशनल हैं और उनको अपने इस साइड पर काफी प्राउड भी है.

एक्स मैन मूवी के स्टार हृयूज जैकमैन, जिनकी परवरिश एक ऐसे बच्चे के तौर पर हुई थी जो अपने इमोशंस लोगों के सामने नहीं आने देता है, का कहना है कि इमोशनल मैन भी मैस्कुलिन हो सकते हैं. 44 साल का यह एक्टर ऑस्ट्रेलिया में पला-बढ़ा है और हमेशा से उन्होंने इस बात में यकीन किया है कि असली ‘मर्द’ अपनी फीलिंग्स किसी को नहीं दिखाता है, पर जब वे इटली गए तो उन्हें एहसास हुआ कि इमोशनल होना आपकी मर्दानगी को चैलेंज नहीं करता है.

जैकमैन का कहना है, ‘ऑस्ट्रेलिया में अपब्रिंगिंग के चलते मेरा ओपीनियन यही था कि मर्दानगी अपनी फीलिंग्स छिपाने में ही है. असली मर्द रोता नहीं है. मेरे फादर भी ऐसे ही थे पर पिछले दस सालों में मैंने उन्हें हर फैमिली रीयूनियन पर रोते देखा है. असली मर्द होने का मतलब है कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें, इमोशंस दिखाने में कोई बुराई नहीं है. इटली जाने के बाद मैंने सीखा कि वहां के लोगों का तरीका काफी अच्छा है. वे लोग अपने इमोशंस शेयर कर सकते हैं और इससे उनकी मर्दानगी पर भी कोई सवाल खड़ा नहीं होता है.’

Posted By: Kushal Mishra