DEHRADUN: मसूरी-देहरादून हाई वे पर भट्टा गांव के समीप एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकाल के साथ मिले ड्राइविंग लाइसेंस से मृतक की पहचान करनपुर देहरादून निवासी छब्बीस वर्षीय विक्रांत ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने कंकाल का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान जानकारी के अनुसार वेडनसडे मॉर्निंग करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को भट्टा गांव से किसी ने फोन पर गांव के समीप के मकोली जंगल में नर कंकाल होने की सूचना दी। एसएसआई आरपी सती पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति का कंकाल सड़क से नीचे पड़ा था, जिसके शरीर पर नीली जींस की पैंट और लाल सफेद चैक की कमीज थी। वायरलेस से सूचना फ्लैश होते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। सूचना पर बिंदाल चौकी पुलिस ने बताया गया कि करनपुर निवासी विक्रांत ठाकुर पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र पाल ठाकुर नामक युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 जुलाई 2013 को दर्ज हुई है।CA का स्टूडेंट था विक्रांत
इस पर पुलिस ने विक्रांत के परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हुए, जहां मृतक की भाई अमित पुण्डीर और बहन करिश्मा ने कपड़े, स्कूटर नंबर और उसके कपड़ों में मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान विक्रांत ठाकुर के रूप में की.  मृतक का बजाज चेतक स्कूटर यूए-07बी-5072 सड़क से बहुत नीचे लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। मृतक की बहन करिश्मा ने बताया कि विक्रांत ठाकुर सीए का स्टूडेंट था वह सीए की परीक्षा में फेल हो गया था।

Posted By: Inextlive