साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान हैं।

एबी के संन्यास लेने से दुखी हुआ ये खिलाड़ी
कानपुर। 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एबी ने माना कि वो बहुत थक गए हैं और अब रेस्ट लेना चाहते हैं। एबी के अचानक क्रिकेट छोड़ने के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध हो गया। एबी के साथी खिलाड़ी और पुराने दोस्त फाॅफ डु प्लेसिस ने डिविलियर्स की विदाई पर इमोशनल पोस्ट किया। साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर डिविलियर्स के साथ फोटो पोस्ट कि और कैप्शन लिखा, 'तुम्हारे साथ खेलना मुझे बहुत याद आएगा। क्रिकेट के मैदान पर हमारे बीच कई यादगार साझेदारियां हुईं। यह जानकर काफी दुखी हूं कि अब हम ग्रीन और गोल्ड जर्सी में साथ नहीं खेलेंगे। तुम्हारी बहुत याद आएगी।'

Gonna miss playing with mate . So many great memories of partnerships that we shared on the cricket field. Sad that we won’t bat together again for the green and gold .Gonna miss you. @abdevilliers17

A post shared by Faf du plessis (@fafdup) on May 23, 2018 at 11:34am PDT



डिविलियर्स के रहे हैं सहपाठी

33 साल के प्लेसिस अपने साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के क्लाॅसमेट रहे हैं। प्रिटोरिया के एक पब्लिक स्कूल में दोनों साथ में पढ़ा करते थे। अब यह किस्मत ही कहेंगे कि दोनों साउथ अफ्रीका की नेशनल क्रिकेट टीम में साथ-साथ खेले। प्लेसिस और डिविलियर्स ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए मैचजिताऊ पारी खेली। अब जब एबी क्रिकेट से दूर जा रहे, तो सबसे ज्यादा दुख प्लेसिस को हुआ। इन दोनों का याराना सालों पुराना है।

सोशल मीडिया पर किया था संन्यास का एलान

साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बुधवार को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फाॅर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। 34 साल के डिविलियर्स अपनी अनोखी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे। बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर रिटायरमेंट का फैसला सुनाया। डिविलियर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि मुझे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए। यह अंत समय है। मेरा अब आगे ओवरसीज में खेलने का कोई प्लाॅन नहीं है। हालांकि इस दिग्गज खिलाड़ी ने साफ कर दिया कि, वह अभी घरेलू मैचों में खेलते नजर आएंगे।
टीम में मेरी जगह आए कोई दूसरा खिलाड़ी
एबी डिविलियर्स की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में होती है। वह अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते थे। क्रिकेट से अलविदा लेते हुए डिविलियर्स ने यह भी कहा, 'समय आ गया कि मेरी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी टीम में आए। मेरा वक्त पूरा हो गया अब मैं काफी थक भी गया हूं। यह निर्णय लेना थोड़ा मुश्किल था। मैं काफी समय से इस बारे में विचार कर रहा था। मैं चाहता था कि, जब भी मैं रिटायर हूं तब मेरे बल्ले से रन निकल रहे हों।' आपको बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में डिविलियर्स  ने 6 हाॅफसेंचुरी के साथ 480 रन बनाए हैं, हालांकि उनकी टीम आरसीबी टूर्नामेंट में प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।

क्रिकेट ही नहीं इश्क-मोहब्बत में भी विराट से दो कदम आगे रहे हैं एबी डिविलियर्स

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari