इंदौर से गलियाकोट जाने वाली एक बस कल सोमवार रात करीब सवा 9 बजे माछलिया घाट परखाई में गिर गयी. 150 फीट गहरी खाई में बस गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई. करीब 35 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का झाबुआ कालीदेवी और राजगढ़ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इस भयानक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को और घायलों को आर्थिक मदद की घोषणा की है.

करीब 60 के लोग थे सवार
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से झाबुआ की ओर आ रही बस (क्र.एमपी 09-एसए 5051) के चालक ने माछलिया घाट पर संतुलन खो दिया. संतुलन खोने से पहले ही बस में कोहराम मच गया. इसके बाद बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. सूत्रों की माने तो बस में करीब 60 के आसपास लोग सवार थे. बस के खाई में गिरने की खबर मिलते ही कालीदेवी और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए. कालीदेवी और सरदारपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आनन फानन ने पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने खाई में गिर यात्रियों को निकालने का काम शुरू किया. रोशनी की व्यवस्था कर घायलों को जैसे-तैसे रस्सी से बांधकर ऊपर खींचा गया. घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए झाबुआ, धार, कालीदेवी और राजगढ़ से 108-एम्बुलेंस सहित जननी एक्सप्रेस वाहन भेजे गए. चारों जगह से मेडिकल टीमें भी पहुंची और घायलों के उपचार में जुट गई.

प्रशासन करेगा आर्थिक मदद
सूत्रों की माने तो झाबुआ और धार से फायर ब्रिगेड भेजी गयी. जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर राजगढ़ निवासी कैलाश और कंडक्टर भानुप्रताप भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. झाबुआ कलेक्टर बी. चंद्रशेखर, एसपी कृष्णावेणी देसावातु, एसडीओपी रचना भदौरिया और एसडीएम अम्बाराम पाटीदार भी मौके पर पहुंचे. धार कलेक्टर जयश्री कियावत ने सभी जरूरी रेस्क्यू उपकरण तुरंत भेजने के निर्देश दिए. मौके पर पहुंचे राजगढ़ चौकी प्रभारी केआर पाटिल ने बताया कि अंधे मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा. बस इंदौर निवासी जगदीशचंद्र शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस पूरे हादसे की जांच की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन ने मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है. जिसमें हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 1-1 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh