-परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का लगाया आरोप

ARA/PATNA: भोजपुर जिले के आयर थाना अन्तर्गत महथिन से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हत्याकांड के एक आरोपित राजू रंजन सिंह की मंगलवार की रात पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। मृतक के सिर और पैर में जख्म के निशान पाए गए है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। इसे लेकर सदर अस्पताल में काफी देर हो-हंगामा भी मचाया गया। इस दौरान पुलिस के साथ हल्की नोंकझोंक भी हुई।

सिर में लगी थी चोट

हालांकि, एसपी आदित्य कुमार के अनुसार छापेमारी के दौरान गिरने से आरोपी को सिर में चोट आई थी। बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष जय प्रकाश राय व एएसआई प्रेम कुमार को तत्काल प्रभाव से निल¨बत कर दिया गया है। पिस्टल बरामद किया गया है। मृतक राजू रंजन सिंह आयर थाना के महथिन टोला निवासी स्व। गुप्तेश्वर सिंह का पुत्र था। शुरुआती जांच में मौत का वजह सिर में चोट लगना बताया जा रहा है। मृतक की भावज नेहा देवी ने हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

गिरफ्तारी के समय भागते समय आरोपी जख्मी हो गया था। अस्पताल ले जाते समय जख्मी राजू की मौत हो गई।

-आदित्य कुमार एसपी, आरा

Posted By: Inextlive