दिल्ली विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी आप की नजर अब मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव पर है.


आप पार्टी के पदाधिकारी मयंक गांधी ने कहा,‘हमारा नारा है ‘आप का ये संदेश, आज दिल्ली कल पूरा देश.’ हम मुंबई की 36 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे. मुंबई की कितनी लोकसभा सीट से हम चुनाव लड़ेंगे इस बारे में हमने अभी फैसला नहीं लिया है.’ गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव के लिए अभी करीब 10 माह बाकी हैं. आप के नेताओं को उम्मीद है कि मुंबई और शेष महाराष्ट्र में भी उनकी पार्टी को दिल्ली जैसी ही सफलता हासिल मिलेगी. मुंबई में भी पार्टी ज्यादातर साफ-सुथरी छविवाले युवाओं को ही उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है. जिस प्रकार दिल्ली में आप ने बिजली और पानी से जुड़ी समस्याओं को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच संघर्ष शुरू किया था, उसी प्रकार मुंबई के लिए भी उसने मुद्दे तलाश कर लिए हैं.
झोपड़पट्टियों की समस्याएं, खुले मैदानों के दुरुपयोग का मसला एवं विभिन्न जनहितकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार उसके मुद्दों में प्रमुख होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सूचना के अधिकार कानून के माध्यम से सांसद एवं विधायक निधि के उपयोग, महाराष्ट्र आवास एवं विकास प्राधिकरण और जिलाधिकारी कार्यालयों के माध्यम से हुए काम, भूमि सौदों के ब्योरे और सरकारी जमीन के इस्तेमाल से जुड़े उल्लंघन को लेकर महत्वपूर्ण आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं. ताकि समय आने पर सत्तारूढ़ दलों कांग्रेस एवं राकांपा को घेरा जा सके. इसके अलावा शिवसेना एवं भाजपा जैसे विपक्षी दलों पर हमला बोलने के लिए आप कार्यकर्ता मुंबई महानगरपालिका से जुड़ी जानकारियां भी इकट्ठा कर रहे हैं क्योंकि मुंबई मनपा में लंबे समय से इन्हीं दोनों दलों का कब्जा है. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav