- दशहरे और मुहर्रम में घर पहुंचे लोगों ने वापसी के लिए सुबह से ही पहुंचने लगे रेलवे स्टेशन

LUCKNOW

कोई टीटी से बर्थ की डिमांड करता दिखाई पड़ा तो कुछ जगह ना मिल पाने के कारण अगली ट्रेन के बारे में जानकारी कर रहे थे। संडे को चारबाग रेलवे स्टेशन पर खासी भीड़ नजर आई। दशहरा और मुहर्रम की छुट्टियों के बाद वापसी के लिए एक बार फिर से चारबाग रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म फुल दिखे। राजधानी में आयोजित एग्जाम देकर घर लौटने वाले परीक्षार्थियों के चलते भी ट्रेनों में सीटों के लिए मारा मारी देखने को मिली। रेलवे प्रशसन की माने तो तीन दिन की छुट्टी के बाद लोग अपने घरों से निकल कर वर्किंग प्लेस की तरफ फिर से रवाना हुए। इसके सुबह से ही यहां पर पैसेंजर्स की भीड़ लगने लगी। रिजर्वेशन क्लीयर ना होने के कारण लोगों ने जनरल टिकट लेकर सफर करने को मजबूर हो गए। इसके चलते टिकट विंडो के सामने भी लंबी लाइनें लगी दिखाई पड़ी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार परीक्षार्थियों से अधिक भीड़ छुट्टी में घर आए लोगों की रही। वापसी के लिए यह लोग ट्रेनों में बर्थ के लिए जुगाड़ लगाते दिखाई दिए। सुबह से ही तमाम पैसेंजर्स स्टेशन पहुंच गए थे। जब रिजर्वेशन नहीं क्लीयर हुआ तो जिसको जो ट्रेन मिली वह उसी में चढ़ कर चल दिया। नीलांचल एक्सप्रेस, वरुणा एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगा-गोमती एक्सप्रेस, झांसी, गोरखपुर, आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में सीटों के लिए मारा मारी रही। परीक्षार्थियों ने तो स्लीपर क्लास में भी अपना कब्जा जमा लिया। जीआरपी के सिपाही भी भीड़ के आगे बेबस दिखाई पड़े।

Posted By: Inextlive