शाहिद कपूर इन दिनों बेहद खुश हैं उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ बिग स्क्रीन पर धमाल मचाए हुए है। जाहिर है फिल्म की सक्सेज का फायदा शाहिद को भी हुआ है और फिल्ममेकर्स उन्हें सफलता की गारंटी मानने लगे हैं जिसके चलते इस एक्टर ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।


कानपुर। फिल्म ‘कबीर सिंह’ सिनेमाघरों में कामयाबी की रोज नई ऊचांईयां छू रही है। फिल्म ने सलमान खान की ‘भारत’ और आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ का मुकाबला करते हुए तकरीबन 243 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म विशेषज्ञों के अनुसार जल्दी ही ये मूवी 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर जायेगी। इसके साथ ही ‘कबीर सिंह’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। फिल्म की धूंआधार सक्सेज का फायदा वितरकों के तो हुआ ही है, पर साथ ही फिल्म में लीड रोल कर रहे शाहिद कपूर को भी लाभ हुआ है। उनको नए ऑफर के साथ बढ़ी हुई फीस भी मिल रही है। दोगुनी की फीस
फिल्म रिलीज होने के बाद से ही हर तरफ शाहिद की एक्टिंग की चर्चा हो रही है, जिसका असर उनके करियर में साफ नजर आ रहा है। मिड डे की खबर के मुताबिक शाहिद ने ‘कबीर सिंह’ की सक्सेस के बाद अपनी फीस दोगुनी कर दी है। खबरों में कहा गया है कि शाहिद अब एक फिल्म के 35 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। इससे पहले शाहिद एक फिल्म के लिए लगभग 10 से 15 करोड़ लेते थे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद ने खुलासा किया था कि कबीर सिंह के बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं है, लेकिन अब उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे हैं।

नए ऑफर्स की भरमारसुनने में आ रहा है कि करण जौहर को जिस तेलुगु फिल्म जर्सी के रीमेक के राइटस मिले हैं उसमें वे शाहिद कपूर को कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं।हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। ऴत बीच ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने अपने ट्वीटस में बताया है कि कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जिनमें सलमान की ‘भारत’, रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ और विकी कौशल की ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ शामिल है।

Posted By: Molly Seth