दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ के दौरान सिटी में तेजी से कई तरह के काम हुए. मगर अब नए यमुना पुल पर भी गायब हो गई लाइट की चमक

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ के दौरान सिटी में तेजी से कई तरह के काम हुए. सिटी को चमकाने के लिए करोड़ों के बजट से चौराहों से लेकर सड़कों तक पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. कुंभ के दौरान ही नए यमुना पुल पर फसाड़ लाइट की चमक को देखने का मौका भी सिटी के लोगों के साथ ही साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिला. पुराना यमुना पुल की किस्मत भी बदल गई और अंधेरे में डूबे पुल पर रौशनी की चादर बिखर गई. अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि यह व्यवस्था अब हमेशा पुल की शोभा बढ़ाती रहेगी. लेकिन कुंभ बीतने के महज दो महीने के अंदर ही पुल पर पहले जैसा अंधेरा दिखने लगा.

15 दिनों से बंद है फसाड लाइट
नए यमुना पुल पर डेकोरेशन के लिए कुंभ के समय फसाड़ लाइटें लगाई गई थीं. यह पूरी रात नए यमुना पुल की शोभा बढ़ा रही थीं. इन लाइटों के जरिए पुल की तिरंगा से लेकर दूसरी रोशनी दिखाई देती थी. रात के समय नया यमुना पुल पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार हो गया था. लोग रात में यहां आकर सेल्फी भी लिया करते थे. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण करीब पिछले 15 दिनों से पुल की चमक खत्म हो गई है.

जहां तक पुराने यमुना पुल की बात है तो इसके लिए रेलवे के अधिकरियों से बात करनी पड़ेगी. नए यमुना पुल पर फसाड़ लाइट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने लगाई है. उसको चेक करवाना पड़ेगा कि आखिर यह गड़बड़ी आई कहां से हैं.
-विजय किरण आनंद, डीएम, प्रयागराज मेला प्राधिकरण

फसाड लाइट के लिए अलग से बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया है. कुंभ के दौरान स्ट्रीट लाइट के साथ ही इसका कनेक्शन कर दिया गया था. अब गर्मी की वजह से बिजली का लोड बढऩे के कारण नियमित रूप से फसाड लाइट नहीं जलाई जा पा रही है. पर्यटन विभाग को इसके लिए स्थाई कनेक्शन लेना है. इसके लिए प्रक्रिया चल रही है.
 - दिलीप त्रिगुनायत, एडीएम द्वितीय, प्रयागराज मेला प्राधिकरण

Posted By: Vijay Pandey