क्रिकेट के भगवान कहे जाने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट छोड़े आज पांच साल हो गए। 16 नवंबर 2013 को सचिन आखिरी बार मैदान पर दिखे थे। आइए जानें सचिन के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट में उनकी जगह कौन है बल्लेबाजी करने....


कानपुर। भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सचिन के जाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनकी चार नंबर की जगह खाली हो गई। सचिन के इस पोजीशन पर खेलते हुए न जाने कितने रन बनाए। ऐसे में टीम को जरूरत थी उनकी तरह एक भरोसेमंद खिलाड़ी की। खैर तेंदुलकर के रिटायरमेंट के बाद भारत ने अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली। भारतीय टीम तब दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वहां गई थी। पिछले 24 सालों में पहली बार ऐसा था जब भारतीय टीम सचिन के बिना टेस्ट खेलने उतरी थी। सभी को लगा भारत ये मैच कैसे जीतेगा। पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन सस्ते में सिमट गए फिर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रन मशीन विराट कोहली। विराट पहली बार सचिन की चार नंबर पोजीशन पर बल्लेबाजी करने आए थे और पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ दिया।सचिन के बाद विराट को मिली नंबर 4 पोजीशन
विराट की इस शतकीय पारी के बाद भारतीय टीम को सचिन के विकल्प के रूप में नंबर चार का बल्लेबाज मिल गया। तब से विराट टेस्ट में हमेशा चौथे नंबर पर आकर ही बल्लेबाजी करते हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सचिन के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया ने कुल 18 टेस्ट सीरीज खेली जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच की सीरीज को छोड़ दें तो बाकी 17 टेस्ट सीरीज में विराट नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करने आए। यही नहीं इस दौरान विराट ने खूब रन भी बनाए। सचिन की जगह आकर विराट ने बना दिए 5000 रनभारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने न सिर्फ सचिन की जगह ली बल्कि उसे बखूबी निभाया भी। आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6331 रनों में 5096 रन तो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए। सचिन के जाने के बाद कोहली का कद और विराट हो गया। पिछले पांच सालों में कोहली ने टेस्ट में 20 शतक और 12 अर्धशतक लगा दिए। यही नहीं इस दौरान उनके बल्ले से पांच दोहरे शतक भी निकले। विराट ने अपने टेस्ट करियर का हाइर्एस्ट इंडिविजुअल स्कोर 243 रन भी चौथे नंबर पर आकर बनाया।


सचिन या कोहली? जानें किसने बनाए थे 30 की उम्र में सबसे ज्यादा रन10,000 रन तो खुद के हैं, मगर टीम के लिए सचिन-कोहली में किसने ज्यादा रन बनाए?

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari