आजकल भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस क्रिकेटर्स के बाद अब उनके बच्चों का नाम चर्चा में है। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के नाम के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे का नाम भी एक बार फिर छा गया है। अभी हाल ही में 'द वॉल' के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे ने अंडर-14 के क्लब क्रिकेट मैच में सेंचुरी बनाकर सबको शॉक्‍ड कर दिया।

326 रन का लक्ष्य
सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर अक्सर ही अपने खेल प्रदर्शन को लेकर चर्चा में रहता है। ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम भी इस सूची में शामिल हो रहा है। अभी हाल में क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के 10 वर्षीय बेटे समित ने लोयोला ग्राउंड पर बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब (बीयूसीसी) की ओर से अंडर-14 के क्लब क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। यह मैच फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल और बीयूसीसी के बीच खेला जा रहा था। जिसमें सबसे पहले खेलते हुए 30 ओवर बीयूसीसी ने 326 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। इस दौरान समित ने सेंचुरी ठोंकते हुए 125 रनों की पारी खेली। समित के इस खेल प्रदर्शन को लेकर लोग शॉक्ड हो रहे हैं क्योंकि समित ने 125 रनों की पारी में 12 चौके जड़े।

213 रन की साझेदारी

वहीं उनके साथ पार्टनर के रूप में प्रत्यूष खेल रहे थे। पार्टनर प्रत्यूष के साथ समित ने 213 रन की साझेदारी की। सबसे खास बात तो यह है कि प्रत्यूष ने भी शतक लगाया और 143 रन दिए। ऐसे में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम यानी कि फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल की टीम सिर्फ 80 रन पर ही सिमट गई। समित-प्रत्यूष के शानदार प्रदर्शन से बीयूसीसी ने यह मैच 246 रन से जीत लिया। जिससे इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल द्रविड़ का बेटा एक बार फिर सुर्खियों में छा गया। हालांकि वह इससे पहले भी वह सितंबर, 2015 में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में बेस्ट बैट्समैन का अवॉर्ड जीतने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि 'द वॉल' के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे को लोग अब नई दीवार नाम से भी पुकार रहे हैं।

 

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra