KANPUR : आपदा जोखिम के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी। आनन-फानन में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की सात टीमें बनाकर शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजी गईं। एडीएम फाइनेंस शत्रुघ्न सिंह की गाइडेंस में बनाई गई टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों, मॉल्स, मोहल्लों, पार्को, सड़कों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में घूम-घूमकर लोगों को एकत्र किया। चीफ ट्रेनर लखन शुक्ला के अनुसार लोगों को खुले स्थान पर इकट्ठा करके अवेयर किया। सबको बताया गया कि भूकम्प से कोई भी नहीं मरता। बल्कि, अनसेफ बिल्डिंग के निर्माण की वजह से मरता है। किसी भी दुर्घटना के तीन कारण होते है- लापरवाही, अज्ञानता, जल्दबाजी। इसलिए घर की सुंदरता के साथ ही उसकी सुरक्षा पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए।

Posted By: Inextlive