- नहीं दिखा मंदिरों में किसी तरह का खौफ, भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर किए मां के दर्शन।

- काली मां के मंदिर में जुटी रहीं भारी भीड़।

Meerut - दो दिन से जहां शहर में आए तेंदुए के खौफ से डीएम ने स्कूलों की छुट्टी तक का ऐलान कर दिया। आलाधिकारियों से लेकर वन विभाग की टीम भी केवल तेंदुए की तलाश में जुटी रहीं। वहीं कैंट क्षेत्र के स्थित मंदिरों में लोगों की भाड़ी ने यह साबित कर दिया कि उनकी श्रद्धा के आगे कोई खौफ बेकार है। ऐसे में कैंट स्थित मां काली के मंदिर, अन्नपूर्णा मां के मंदिर और दुर्गा प्राचीन मंदिर और औद्यड़नाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ में किसी तरह की कमी नहीं दिखी।

खूब पहुंचे भक्त हुई मां की आरती

शहर के मंदिरों में बुधवार को तेंदुए के आने का किसी तरह का खौफ नहीं दिख रहा था। मंदिरों में भक्त बेखौफ होकर मां की पूजा अर्चना में जुटे रहे और मां के दर्शन करते रहे। सदर स्थित काली मां के मंदिर की पुजारी श्रुति बैनर्जी ने बताया कि मां काली के मंदिर में मेरठ ही नहीं बाहर से भी नवरात्र के दिनों में भक्त आते हैं। यहां नौ दिन भीड़ जुटी रहती है। इस बार भी भीड़ जुटी रहीं पिछले दो दिनों में भीड़ में किसी तरह की कमी नहीं देखी गई। औद्यड़नाथ मंदिर के पुजारी श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में भक्तों के आने में किसी तरह की कमी नहीं दिखी। वहीं दुर्गा प्राचीन मंदिर के पुजारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों की भक्ति पर किसी तरह का असर नहीं है।

Posted By: Inextlive