स्वच्छता सर्वेक्षण बीतने के बाद फिर दिखे गंदगी के ढेर

कैंट में सफाई अभियान में आई ढील, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

Meerut । स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए कैंट बोर्ड की ओर से जोरशोर से सफाई अभियान चलाया गया था। यही नहीं सर्वेक्षण टीम को कैंट की साफ-सफाई में कोई गलती न दिखे इसके लिए दिन में बार कैंट क्षेत्र में सफाई अभियान संचालित किया जा रहा था। हालांकि बीते दिनों सर्वेक्षण टीम भी साफ-सफाई को लेकर फीडबैक लेकर चली गई है।

हालत फिर पहले जैसी

हालांकि, स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान कैंट के कई इलाकों में सफाई अभियान चलाकर गलियों और मोहल्लों को चमकाया गया था, लेकिन अब फिर स्थिति पहले जैसी ही हो गई है। हालत यह है कि स्वच्छता सर्वेक्षण खत्म होने के बाद अब साफ-सफाई पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण कैंट में गंदगी के ढेर फिर देखे जा रहे हैं।

सफाई कर्मियों को अब भी दो समय सफाई करने के आदेश हैं। साथ ही जहां पर भी कूड़े का ढेर है। जल्द ही उन जगहों की सफाई कराके उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा।

अनुज सिंह, सीईई कैंट बोर्ड

Posted By: Inextlive