बीते कुछ सालों से फिल्मों में फैंस को शाहरुख खान की परफाॅर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में एक्टर के ऊपर बाॅलीवुड का किंग होने पर सवाल उठने लगे हैं। इस पर जानें एक्टर ने क्या जवाब दिया...


feature@inext.co.inKANPUR: दिलवाले, रईस, फैन, जब हैरी मेट सेजल और जीरो जैसी शाहरुख खान की बीती कुछ मूवीज बड़े पर्दे पर वैसी परफॉर्मेंस नहीं दे सकी, जैसी उनसे उम्मीदें लगाई गई थीं। इस बीच ये सवाल भी उठने लगे कि क्या आज भी शाहरुख इंडस्ट्री के 'किंग' हैं? शाहरुख की मूवीज को सिर्फ ऑडियंस ने ही नहीं बल्कि नकारा क्रिटिक्स को भी उनकी मूवीज खास पसंद नहीं आईं। दी 'स्टार सिस्टम' से बचने की सलाह


इस एक्टर ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन पर बोलते हुए इंडस्ट्री में होने वाले क्रिटिसिज्म को लेकर कहा, 'हम फिल्ममेकर्स आर्ट ढूंढते हैं। हम लॉजिक ढूंढते हैं और स्टोरी टेलिंग की फ्रीस्पीरिट पर ध्यान नहीं देते हैं। हमें खुद को याद दिलाना होता है कि सच का कोई फॉर्म नहीं होता। सिर्फ झूठ को ही फॉर्म करना पड़ता है। हमें खुद को लेकर सच्चा होना है।

शाहरुख-रणवीर के बीच इस फिल्म में होगा घमासान, जानें कौन बनेगा हीरो और कौन विलेन'कलंक' में वरुण के रोल के लिए शाहरुख थे पहली च्वाॅइस, जानें फिल्म से जुड़े ये रोचक किस्सेहर कोई मूवी क्रिटिक

शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं अपने क्रिटिक साथियों से कहना चाहूंगा कि प्लीज बॉलीवुड फिल्म स्टार्स की तरह न बनें। स्टार सिस्टम से दूर रहें। कई साल पहले यह सिस्टम शुरू हुआ था जिसके तले बॉलीवुड दब गया है।' शाहरुख ने आगे बोलते हुए कहा, 'किसी मूवी के रिव्यू के लिए स्टार सिस्टम काफी नहीं है। 3 स्टार्स, 3.5 स्टार्स, 5 स्टार्स... यह मूवी है, होटल नहीं। आज हर जगह लोग क्रिटिक्स बन गए हैं। ऐसे में फिल्म क्रिटिक्स खतरे में हैं।'

Posted By: Vandana Sharma