- 27 और 28 को फिर बारिश के आसार

- डाउन होगा मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर

- अभी कुछ दिनों से बढ़ रहा है पारा, लेकिन फिर होगा डाउन

GORAKHPUR: मौसम की बेरुखी और उठापटक बदस्तूर जारी है। दिन भर गर्मी और रात में ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। टेंप्रेचर का यह फ्लकचुएशन मुश्किलें भी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। यह सर्दी जाते-जाते लोगों को थोड़ा परेशान करेगी। 26 और 27 फरवरी को गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। 25 से ही इसका असर नजर आएगा और इस दौरान बदली और धूप की लुकाछिपी देखने को मिलेगी। इस दौरान मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट होगी।

जबरदस्त हुई है उठा-पटक

मौसम के इन दिनों तेवर सख्त होते जा रहे हैं। सुबह से ही तेज धूप से परेशानी में इजाफा हो रहा है। देर शाम की तैयारी कर घर से निकलने वालों के पसीने भी छूट रहे हैं। पिछले तीन दिनों की बाते करें तो मैक्सिमम टेंप्रेचर और मिनिमम टेंप्रेचर में काफी उठा-पटक देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में मिनिमम टेंप्रेचर 17.7 डिग्री पहुंच गया, जो नॉर्मल से 6 डिग्री अधिक है। वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर में पांच डिग्री की गिरावट हुई है और यह भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

गर्मी ने किया परेशान

मौसम के तेवर शनिवार को भी काफी सख्त रहे। इस दौरान सुबह से ही तेज धूप तो खिली, लेकिन हवाएं चलने से धूप की तपिश का अहसास नहीं हुआ। मगर जो एक जगह ठहरा, उसे पसीने ने परेशान जरूर किया। दोपहर होते-होते हवाएं थम गई, जिससे गर्मी का लोगों को अहसास होने लगा। शाम में फिर हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इसकी वजह से मौसम थोड़ा ठंडा हुआ और रात में लोगों को इसका अहसास सताता रहा।

डेट मैक्सिमम मिनिमम

23 फरवरी 25.9 17.7

22 फरवरी 30.5 14.0

21 फरवरी 27.8 12.1

20 फरवरी 27.8 11.1

19 फरवरी 25.9 13.6

18 फरवरी 24.5 13.7

17 फरवरी 24.0 14.2

आगे यूं रहेगा टेंप्रेचर -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

24 फरवरी 27 13

25 फरवरी 28 15

26 फरवरी 29 16

27 फरवरी 28 13

28 फरवरी 29 13

आने वाले दिनों में मौसम यूं ही उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। 26 और 27 को गोरखपुर और आसपास में कुछ जगह बारिश के आसार हैं। एक दिन पहले धूप के साथ-साथ बदली भी हो सकती है।

- जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आईएमडी लखनऊ

Posted By: Inextlive