-30 मार्च को एक दुर्घटना मामले में भेजा गया था जेल

patna@inext.co.in

BIHARSHARIFF/PATNA: नवादा मंडल जेल में बंद विचाराधीन कैदी महेंद्र प्रसाद की बुधवार को मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के परिजन में काफी आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि जेल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. पूरे मामले में जेल प्रशासन ने लापरवाही बरती है. परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विरोध जताया. मृत महेंद्र प्रसाद नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम के समीप मोहल्ले के रहने वाले थे.

जेल प्रशासन ने नहीं दी सूचना

बताया जाता है कि कैदी की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे महेंद्र के पुत्र राजन कुमार ने बताया कि एक दुर्घटना मामले में पिता के विरुद्ध वारंट निर्गत था. 30 मार्च को जानकारी मिलने पर उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. जमानत नहीं मिलने के कारण उन्हें मंडल कारा भेज दिया गया था. तब वे पूरी तरह स्वस्थ थे. आज उन्हें जान-पहचान के एक व्यक्ति से जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पिता का शव पड़ा हुआ है. तब वे अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि तबीयत बिगड़ने या उनकी मौत होने की कोई सूचना जेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी. जेल प्रशासन की मानें तो कैदी को सीने में दर्द की शिकायत होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Posted By: Manish Kumar