-कॉपी लेने आई परीक्षा समिति की टीम वापस बैरंग लौटी

क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: गोपालगंज में मैट्रिक की 42 हजार कॉपियों के गायब होने का मामला अभी थमा नहीं था कि नालंदा जिले में 2016 की मैट्रिक परीक्षा की 75 हजार उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने की बात सामने आई है। खुलासा उस वक्त हुआ जब बिहार विद्यालय समिति की टीम पटना से कॉपियां लेने कॉलेजिएट स्कूल, बिहारशरीफ पहुंची। शिक्षा विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। समिति के अधिकारी राज किशोर प्रसाद गुप्ता गुरुवार को वाहन और मजदूरों को लेकर इन कॉपियों को बोर्ड ऑफिस ले जाने के लिए कॉलेजिएट विद्यालय पहुंचे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कमरे का दरवाजा खोला तो वहां पर एक भी कॉपी नहीं मिली। पूरा कमरा खाली पड़ा था। यह दृश्य देखकर स्कूल प्रबंधक व अधिकारियों के होश उड़ गए।

Posted By: Inextlive