-अगले साल से होगा लागू,

दो करोड़ उत्तपुस्तिकाओं और ओएमआर शीट पर होगी तस्वीर

patna@inext.co.in

PATNA: अगले वर्ष से मैटि.क व इंटर की परीक्षा के लिए उपयोग में लाई जाने वाली आंसरशीट व ओएमआर शीट पर छात्रों के नाम के साथ-साथ उनकी तस्वीर भी रहेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दो करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं पर विद्यार्थियों की तस्वीर प्रिंट कराएगा. इसके अतिरिक्त अगले तीन महीने के अंदर यह व्यवस्था भी प्रभावी हो जाएगी कि परीक्षा समिति की देखरेख में होने वाली अन्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के पहले पन्ने पर परीक्षार्थी की तस्वीर प्रिंट रहेगी. परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने को केंद्र में रख यह व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सीएम सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार,अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन व परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी इस मौके पर मौजूद थे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मुख्यमंत्री की बैठक में हुए निर्णयों के संबंध में बताया कि उत्तरपुस्तिका व ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी की तस्वीर प्रिंट कराने की व्यवस्था करने वाला बिहार पहला राज्य होगा. इसके अतिरिक्त 1952 में बने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिनियमों में भी बदलाव किया जा रहा है. परीक्षा समिति की ओर से संबद्ध विद्यालयों को जो ग्रांट दी जाती है वह अब ऑनलाइन दी जाएगी. विद्यालयों से अनुदान के आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाएंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण रिपोर्ट भी परीक्षा समिति को अब ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे.

Posted By: Manish Kumar