-डेढ़ करोड़ की मांगी थी फिरौती दो दिनों से लापता थे कारोबारी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

र्रून्स्नस्नन्क्त्रक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके चालक की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि करजा थाना क्षेत्र से अपहृत हार्डवेयर कारोबारी जयप्रकाश नारायण (39) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे पिछले दो दिनों से लापता थे। करजा में ही उनकी हार्डवेयर की दुकान है। उनके सिर व सीने पर गोली मारी गई है। अपहर्ताओं द्वारा डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगे जाने की चर्चा है। मंगलवार की शाम चार बजे पोखरैरा के पास सड़क किनारे शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। सड़क जाम कर दिया। पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन हुआ। पिता करजा खलीलपुर निवासी रामपुकार भगत ने मंगलवार की सुबह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो शाम चार बजे उनका शव मिला। जमीन देखने की बात बोलकर निकले थे घर से रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे जयप्रकाश के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। कहा गया कि जमीन की बात पक्की कर लीजिए। पत्नी से बोलकर निकले कि अख्यिारपुर के पास जमीन देखने जा रहे। घर से बुलेट से निकले थे। मोबाइल पर लौटने की बात कही थी।

Posted By: Inextlive