patna@inext.co.in

PATNA: राजधानी का तापमान रविवार को एक बार फिर 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल रहे. गया सबसे ज्यादा गर्म रहा. तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 16 जून तक प्रदेश में राजस्थान और मध्यप्रदेश से आने वाली गर्म पछुआ हवा के कारण तापमान में कमी की संभावना नहीं है. पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि पटना का सामान्य न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री और अधिकतम 37.2 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था.

हवा में नमी की मात्रा घटी

हवा में नमी की मात्रा घटकर 28 फीसद पहुंच गई. गया में अधिकतम तापमान 44.9 और न्यूनतम 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम 26.8 डिग्री रहा.

आज बादल छाने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के पूर्वी और उत्तरी हिस्से में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. पटना, गया, राजगीर, नालंदा के आसपास के इलाके में गर्मी सताएगी.

Posted By: Manish Kumar