-राबड़ी की सख्ती के बाद ढीले पड़े तेजप्रताप यादव के तेवर

patna@inext.co.in

PATNA: जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है. शनिवार को पत्रकार फैसल अली का नाम सामने आते ही तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर फैमिली में महाभारत का संकेत दिया. साथ ही उन्होंने दो सीटों की मांग को पांडवों के पांच ग्राम की मांग से जोड़ते हुए लिखा कि दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका. टिकट बंटवारे में भागीदारी नहीं मिलने से बगावत कर रहे तेज प्रताप के तेवर रविवार को ढीले पड़ते दिखे. उन्होंने बाकायदा सूचना जारी कर प्रेस कांफ्रेंस बुलाया था. मीडिया वाले पहुंच भी गए थे. लेकिन जब राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने सख्ती दिखाई तो तेज प्रताप बैकफुट पर आ गए. अंत में प्रेस कांफ्रेंस रद कर दिया गया. पिछले एक हफ्ते में यह तीसरा ऐसा मौका था जब मीडिया को बुलाकर तेज प्रताप खुद नहीं पहुंचे.

खाली पड़ा था राजद कार्यालय

लालू परिवार की सख्ती के कारण तेज प्रताप की प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही राजद कार्यालय से सारे पदाधिकारी खिसक लिए थे. पत्रकारों के लिए कुर्सियां लगा दी गई थीं.किंतु कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद के अलावा कोई नजर नहीं आया. दरअसल, पारिवारिक झगड़ा मानकर पार्टी नेता ऐसी प्रेस कांफ्रेंस से खुद को दूर रखना चाह रहे थे. तेज ने एक दिन पहले ट्वीट कर चेताया था कि जो मेरे परिवार के बीच आएगा, उसका सर्वनाश तय है.

Posted By: Manish Kumar