RANCHI : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की सिक्स सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम पर रोक लगाने की मांग को लेकर कैंडिडेट्स फिर रोड पर उतर आए हैं। हंगामा व विरोध का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को रांची यूनिवर्सिटी कैंपस से अल्बर्ट एक्का चौक तक रैली निकालकर सैकड़ों कैंडिडेट्स ने विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने जेपीएससी सेक्रेटरी का पुतला जलाने के साथ एडमिट कार्ड को भी जला डाला।

क्या है मामला

कैंडिडेट्स का कहना है कि जेपीएससी की ओर से सिविल सेवा एग्जाम में नियम कायदों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। न सिर्फ रिजर्वेशन पॉलिसी का उल्लंघन किया गया, बल्कि कई बार पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट पब्लिश करने में भी अनियमितताएं बरती गई। ऐसे में छठी सिविल सेवा मेन्स एग्जाम पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए।

कोर्ट को गुमराह कर रहा आयोग

छठी सिविल सेवा परीक्षा लगातार विवादों के घेरे में रहा है। पीटी का मामला हो या मेन्स का, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा है। इस समय भी मेन्स एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। सोमवार को भी सुनवाई होनी है। ऐसे में हाईकोर्ट का फैसला आए बिना 28 जनवरी से मेन्स एग्जाम लिया जा रहा है। खास बात है कि पूरे प्रकरण में अदालत को भी आयोग द्वारा गुमराह किया जा रहा है।

जेपीएससी के कई स्टाफ्स भी देंगे मेन्स

जेपीएससी में सहायक के पद पर काम कर रहे 15 से ज्यादा ऐसे कर्मी हैं जो छठी सिविल सेवा मेन्स एग्जाम देंगे। इसके अलावा आयोग के सचिव के पुत्र ने भी मेन्स के लिए क्वालिफाई किया है। ऐसे में इनके द्वारा आयोग के कामकाज का निपटारा करना किसी लिहाज से उचित नहीं है। इससे धांधली बरते जाने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से भी कैंडिडेट्स विरोध जता रहे हैं।

साढ़े तीन साल में नहीं हो सकी परीक्षा की प्रक्रिया पूरी

जेपीएससी की छठी सिविल सेवा परीक्षा लेट-लतीफी का रिकॉर्ड बनाने की ओर अ्रग्रसर है। इस परीक्षा के लिए 2015 के अगस्त महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन साढ़े तीन साल से ज्यादा गुजर चुके हैं, परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। अभी मेन्स होना बाकी है, फिर इंटरव्यू लिया जाएगा, लेकिन विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कैंडिडेट्स की ये है मांगें

-28 जनवरी से होने वाली छठी जेपीएससी मुख्य परीक्षा पर तत्काल रोका जाए

- रिजर्वेशन पॉलिसी का पालन करते हुए पीटी का रिजल्ट रद हो

- हर कोटि में मेन्स के लिए 15 प्रतिशत रिजल्ट जारी किया जाए

-जेपीएससी के सेक्रेटरी को बर्खास्त किया जाए

Posted By: Inextlive