जयपुर शादी में गए कारोबारी के बेटे को स्वाइन फ्लू

- चार बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि, दो टूंडला और एक बच्चा किरावली का

आगरा: जयपुर शादी में परिवार के साथ गए कारोबारी के साढ़े तीन वर्ष के बच्चे में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही तीन और बच्चे स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को इन चार बच्चों की एसएन की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच हुई। इन सभी पर नजर रखी जा रही है।

राजस्थान में स्वाइन फ्लू लोगों को चपेट में ले रहा है। शहर के जयपुर हाउस निवासी कारोबारी परिवार के साथ जयपुर, राजस्थान शादी में गए थे। उनके साथ लखनऊ के एक रिश्तेदार भी गए थे। वहां से लौटने के बाद लखनऊ निवासी रिश्तेदार के बेटे की तबीयत बिगड़ गई। जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जानकारी होते ही जयपुर हाउस निवासी कारोबारी साढ़े तीन वर्ष के बेटे को लेकर एसएन पहुंचे। जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। वहीं, टूंडला निवासी 10 महीने की बच्ची और उनके पड़ोसी के 11 महीने के बेटे को सर्दी जुकाम और बुखार होने पर जांच कराई गई। इन दोनों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। चौथा केस किरावली का है। यहां पौने दो वर्ष के बच्चे में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ। मुकेश वत्स ने बताया कि चार बच्चों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इन सभी का घर पर इलाज चल रहा है। बच्चों के परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive