आगरा जिसे पूरी दुनिया ताजनगरी के नाम से जानती है. लेकिन क्या आपको पता है कि यहां की ऐतिहासिक इमारतें अपनी वजूद के लिए जंग लड़ रही है.


सेंट्रल मिनिस्टर ने पार्लियामेंट में संगमरमरी इमारत को किसी तरह का खतरा होने की बात को नकार दिया। यह बयान देते वक्त उनके हाथ में कुछ डॉक्यूमेंट्स थे, निश्चित तौर पर इनमें सर्वे रिपोर्ट रही होंगी। लेकिन, हम जो सामने ला रहे हैं, वह हकीकत है। वह भी किसी की बताई या फिर दिखाई गई नहीं, खुद की आंखों से देखी हुई। समय और लापरवाही, दोनों की वजह से अब ताजमहल ही नहीं, तमाम इमारतें दरकने लगी है। रखरखाव के अभाव में बेशकीमती पत्थर अपनी जगह छोडऩे लगे हैं। ये है हकीकत


दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत ताजमहल की उम्र अब झलकने लगी है। मुगल बादशाह शाहजहां ने 1631 में जिस अरमान के साथ यमुना किनारे इस इमारत की नींव रखी थी, वह अब दरकने लगी है। चारदीवारी से लेकर मुख्य गुम्बद तक के पत्थर अपनी जगह छोड़ रहे हैं। अपनी सफेद संगमरमरी काया से मनमोह लेने वाली मुख्य स्मारक की भी हालत ठीक नहीं है। चमेली फर्श पर बिडे पत्थरों के बीच में भरा मशाला निकल चुका है। जिसकी वजह से पूरा फर्श उबड़-खाबड़ सा हो गया है। जानकार हैरत होगी कि मुख्य गुम्बद से संगमरमर के एक-एक फुट तक के टुकड़े बिखरकर निकल गए हैं। गुम्बद में भी दरार सी पड़ गई है। नक्काशीदार जालियों में भी दरारें आ चुकी हैं। दागदार खूबसरती अगर ताजमहल को गौर से देंखे तो पहले वाली खूबसूरती अब इसमें नजर नहीं आती। नजरें गढ़ा कर देखने पर बेशकीमती पत्थरों की जगह इमारत में दरारे नजर आती हैं। इसके साथ ही नजर आते हैं टूटे पत्थर। देखरेख के अभाव में यह इमारत दम तोड़ रही है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले कुछ सालों में इसकी स्थिति और बिगड़ जाएगी। क्योंकि पत्थरों पर उम्र के प्रभाव को कम नहीं किया जा सकता। ताज का सर्वेताजमहल की मीनारों और उसकी नींव की जांच के लिए सर्वे ऑफ इंडिया की आठ सदस्यीय टीम ने थर्सडे को अपनी जांच शुरू कर दी। टीम ने पहले ताजमहल के पश्चिमी गेट और विक्टोरिया पार्क पर अपनी जांच की। दोपहर बाद ताज के अंदर का भी टीम ने मुआयना किया। यह टीम लगभग दस दिन तक ताज का सर्वे करेगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों ताजमहल की मीनारों के झ़ुकने को लेकर खबरें आई थीं, जिसके बाद सेंट्रल गवर्नमेंट ने ताज की मीनारों और नींव की जांच सर्वे ऑफ इंडिया से कराने का निर्णय लिया। जांच टीम पुरानी रिपोर्ट्स के आधार पर नये तथ्यों की तुलना करके अपनी जांच रिपोर्ट देगी।

ये कहना है केंद्रीय मंत्री काविभिन्न एजेंसीज से सर्वे कराया जा चुका है, उसके आधार पर पाया गया है कि ताजमहल की इमारत और उसकी मीनारें सुरक्षित हैं। ट्यूजडे को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में एक लिखित सवाल के जबाव में केंद्रीय संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने यह सफाई दी। उन्होंने ताजमहल के अस्तित्व पर किसी खतरे को नकार दिया। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उसके गिरने या ध्वस्त होने की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ताज की सुरक्षा के प्रति गंभीर है।

Posted By: Inextlive