कानपुर में पीएम मोदी ने किया डिजिटल शिलान्यास

सूरसदन में किया गया लाइव प्रसारण, डिप्टी सीएम रहे मुख्य अतिथि

8277 करोड़ की लागत से पूरी होगी मेट्रो परियोजना

बोले डिप्टी सीएम, आगरा के लिए वरदान साबित होगी मेट्रो

आगरा। आगरा मेट्रो परियोजना का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में डिजिटल शिलान्यास किया। इसका लाइव प्रसारण देखने के लिए सूरसदन में व्यवस्था की गई, जिसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि मेट्रो आगरा के लिए वरदान साबित होगी। इस परियोजना से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। इसका कार्य बेहतर टेक्नोलॉजी से किया जाएगा।

बनाए जाएंगे दो कॉरीडोर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मेट्रो परियोजना से ताजनगरी के पर्यटन को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटक हिन्दुस्तान में आता है तो पहले ताजमहल का दीदार करने आगरा आना चाहता है। इसे देखते हुए ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा को अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने के लिए दो कॉरीडोर बनाए जाएंगे। मेट्रो की सेवा सुबह छह से रात 11 बजे तक ही मिलेगी।

प्रथम कॉरिडोर

पहला कॉरिडोर सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक होगा, जिसकी लम्बाई 14 किलोमीटर है। 14 किलोमीटर में 6.3 किलोमीटर एलिवेटेड तथा 7.7 किलोमीटर अण्डरग्राउंड प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया कि ताकि ऊपर से किसी की कोई बिल्डिंग न तोड़नी पड़े। इसमें 14 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 7 स्टेशन एलिवेटेड होंगे तथा 7 स्टेशन अण्डरग्राउण्ड होंगे।

द्वितीय कारिडोर

द्वितीय कारिडोर आगरा कैंट से कालिन्दी बिहार तक होगा। इसकी कुल लम्बाई 16 किलोमीटर एलिवेटेड है, जिसमें 15 स्टेशन बनेंगे और डिपो स्थल कालिन्दी बिहार में होगा।

टीम भावना से मिली सफलता

डिप्टी सीएम ने आगरा के विकास में समन्वित प्रयास के लिए सांसदगण व विधायकगण सहित महापौर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनकी टीम भावना से कार्य करने के कारण ही मेट्रो का काम संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना पर अनुमानित व्यय लगभग रुपए 8277 करोड़ आयेगा।

प्रदूषण और टै्रफिक व्यवस्था में होगा सुधार

मेट्रो से पर्यटन के साथ ही प्रदूषण से निजात मिलेगी। इसके साथ ही टै्रफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी। पर्यावरण संतुलन भी होगा। इस मेट्रो परियोजना से आगरा मॉडल शहरों की श्रेणी में अपना स्थान पाएगा। आम लोगों को सस्ती यातायात सुविधा सुलभ हो सकेगी। इससे पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा में मेट्रो जल्दी से जल्दी बनकर दौड़ने लगेगी। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया।

इन्होंने किया संबोधित

सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, सांसद चौधरी बाबूलाल, विधायकगण महेश गोयल, चौधरी उदयभान सिंह, जगन प्रसाद गर्ग, योगेन्द्र उपाध्याय, जीएस धर्मेश, रामप्रताप चौहान, महापौर नवीन जैन ने भी संबोधित करते हुए आगरा के लिए मेट्रो को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर आयुक्त अनिल कुमार, जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार बाजपेयी तथा पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे, अंजुला माहौर, राजकुमार चाहर, ललित चाहर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive