स्वच्छता सर्वेक्षण 2019

पहले लखनऊ-आगरा के बीच हो रही थी रस्साकसी

अब कानपुर ने दूसरे स्थान पर लगाई छलांग

आगरा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में पहले लखनऊ और आगरा के बीच जद्दोजहद जारी थी, लेकिन बीती रात से कानपुर ने भी इन दिनों के बीच छलांग लगा दी। अब कानपुर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर यूपी में लखनऊ और तीसरे पायदान पर ताजनगरी है। बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 गुरुवार रात 12 बजे से प्रतिस्पर्धा की रस्साकसी थम जाएगी।

अफसरों का दावा हमने किया बेहतर प्रदर्शन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में सिटीजन फीडबैक हो या सुविधाओं की बात, हमने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। यह बात अपर नगर आयुक्त कहते हैं। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से हमारा बेहतर प्रदर्शन है। ऑनलाइन फीडबैक में यूपी ने भी अच्छा-खासा दम दिखाया है। देश की रैकिंग में पहले स्थान पर लखनऊ, कानपुर और आगरा ने अपना स्थान बनाया है। अब हैदराबाद भी पीछे हो गया है।

अब जुड़ेगें सभी नंबर तभी मिलेगी स्टार रैंकिंग

ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक, भौतिक निरीक्षण, जांच टीम के अंक जोड़े जाएंगे। इसके बाद स्टार रैकिंग निर्धारित की जाएगी। बता दें कि आगरा ने खुद को फोर स्टार मानकर फाइव स्टार का दावा पेश किया है। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive