GORAKHPUR : जलकल की लापरवाही सिटी की पब्लिक पर भारी पड़ रही है. जलकल एक माह से पब्लिक को दूषित पानी सप्लाई कर रहा है क्योंकि 15 जनवरी से जलकल में ब्लीचिंग पाउडर की सप्लाई ठप पड़ी है. प्यूरीफाई वाटर सप्लाई न होने के कारण सिटी में पेट से संबंधित मरीजों की संख्या बढऩे लगी है.


गुणवत्ता कम मिलने पर सप्लाई पर लगी रोकसिटी में 132 ट्यूबवेल्स की मदद से पानी सप्लाई की जाती है, जिनमें डेली 50 किग्रा ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर क्लोरीनेशन किया जाता है। जो कंपनी ब्लीचिंग पाउडर सप्लाई करती थी मकर संक्रांति के समय जांच में उसकी  गुणवत्ता कम पायी गई। गुणवत्ता कम होने की शिकायत पर जलकल जीएम ने सप्लाई पर रोक लगा दी। किसी तरह दस दिन स्टोर में रखे ब्लीचिंग पाउडर से ट्यूबवेल आपरेटर्स ने काम चलाया, लेकिन एक माह से बिना क्लोरीनेशन के पानी सप्लाई हो रही है। अभी पानी सप्लाई में ब्लीचिंग पाउडर नहीं मिलाया जा रहा है। एक दो दिन में ब्लीचिंग पाउडर मिलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।पीएन मिश्रा, जेई जलकल

Posted By: Inextlive