लोकसभा स्पीकर ने AIADMK और TDP के 19 सांसदों को बरखास्त कर दिया। जानें क्या है पूरा मामला...


नई दिल्ली (पीटीआई)। तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और AIADMK पार्टी के 19  सांसदों को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। सदन के काम में बार-बार व्यवधान डालने के लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को रूल 374  (A)  के तहत यह कार्यवाई की है। सुमित्रा महाजन ने बीच में ही सभा को रोकते  हुए इन्हें सस्पेंड होने के आदेश दिए।दी थी सस्पेंड करने की चेतावनीलोकसभा के जीरो आवर में एआईएडीएमके और टीडीपी सदस्यों ने कावेरी नदी पर बांध को लेकर बैनर लहराना और स्पेशल राज्य के दर्जे को लेकर जोर-जोर से नारेबाजी करना शुरु कर दिया। सदन में नारेबाजी के बाद महाजन ने प्रदर्शनकारी सदस्यों को अपनी सीटों पर वापस जाने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी लेकिन इसके बावजूद वे नहीं माने। बाद में स्पीकर ने दोनों ही पार्टी के 19 सदस्यों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
बुधवार को किया 24 सदस्यों को सस्पेंड


बता दें कि सुमित्रा महाजन ने बुधवार को भी कावेरी नदी को लेकर सदन में हुई नारेबाजी के लिए एआईएडीएमके पार्टी के 24 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया था।  मालूम हो लोकसभा में एआईएडीएमके पार्टी के 37 सदस्य हैं, जिनमें से आधे ज्यादा को तो सस्पेंड ही कर दिया गया है। बता दें कि इन मुद्दों के अलावा  राफेल को लेकर भी लोकसभा में इन दिनों खूब बहस चल रही है, कांग्रेस लगातार  इस मुद्दे को लेकर सदन में बीजेपी के सदस्यों को निशाना बना रही है।राजस्थान में गहलोत सरकार का फैसला, सरकारी दस्तावेजों से हट जाएंगी दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीरेंराहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछे चार सवाल, निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

Posted By: Vandana Sharma