Bareilly : इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर और फार्मेसी में डिप्लोमा कर चुके स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन में एडमीशन के लिए अब कोई इंट्रेंस टेस्ट देने की जरूरत नहीं है. उन्हें ग्रेजुएशन में डायरेक्ट लेटरल इंट्री दी जाएगी. ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन एआईसीटीई ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसे आधार बनाते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने भी निर्देश दिया है. सीबीएसई ने ऐसे स्टूडेंट्स को इंफॉर्म किया है कि उन्हें जेईई मेन एग्जाम देने की जरूरत नहीं है. वे डायरेक्ट लेटरल इंट्री से एडमीशन ले सकते हैंं.


क्या है notification
एआईसीटीई ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स एआईसीटीई से अप्रूव्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस से पॉलीटेक्निक कोर्स या इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और फार्मेसी का डिप्लोमा कोर्स कर चुके हैं, उन्हें ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर में डायरेक्ट एडमीशन दिया जाएगा। स्टूडेंट्स इंट्रेंस एग्जाम में अपियर हुए बिना इंजीनियरिंग व फार्मेसी के 4 ईयर कोर्स और आर्किटेक्चर के 5 ईयर कोर्स के सेकेंड ईयर में एडमीशन ले सकते हैं। हालांकि डिप्लोमा कोर्स में 45 परसेंट माक्र्स होना कंपल्सरी है। वहीं अगर ऐसे डिप्लोमा होल्डर्स ग्रेजुएशन के फस्र्ट ईयर में एडमीशन लेना चाहते हैं तो उन्हें 12वीं की मार्कशीट के बेस पर एडमीशन मिलेगा। इस बार एआईईईई और जेईई में बड़ा फेरबदल करते हुए दोनों के इंट्रेंस को कंबाइंड कर दिया गया। जेईई मेन में सैकड़ों की संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स अपियर हुए जिन्होंने पॉलीटेक्निक व इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। सीबीएसई ने निर्देश जारी करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को फ्यूचर में जेईई मेन में अपियर ना होने की हिदायत दी है। जो अपियर हो गए हैं,  एडमीशन के लिए उनका जेईई स्कोर काउंट नहीं किया जाएगा।
GBTU लेता है इंट्रेंस
स्टेट की गौतम बुद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जीबीटीयू) ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर में एडमीशन इंट्रेस टेस्ट के आधार पर देती है। इसके लिए जीबीटीयू यूपीएसईई कंडक्ट कराती है। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स नॉर्मल स्टूडेंट्स से अलग एग्जाम देते हैं। उनके लिए क्वेश्चन पेपर डिफरेंट सेट कराए जाते हैं। एआईसीटीई की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद जीबीटीयू भी यह नई व्यवस्था लागू कर सकती है।

 

Details update करने के निर्देश

2011 से 2013 तक के पॉलीटेक्निक और डिप्लोमा होल्डर्स स्टूडेंट्स को सीबीएसई ने जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर क्लास 12 बोर्ड एग्जाम की डिटेल्स फीड करने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive