- पटना के विभिन्न हॉस्पीटलों के साथ कोआर्डिनेट करेगा एम्स

- मरीजों की केस हिस्ट्री को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू

PATNA: राजधानी पटना में कैंसर के मरीजों की केस हिस्ट्री को ऑनलाइन करने की कवायद शुरू की गई है। रिकॉर्ड सिस्टम के लिए एम्स, पटना यहां के विभिन्न हॉस्पीटलों के साथ कोआर्डिनेट करेगा। एम्स पेशेंट का रिकॉर्ड सिस्टम ऑनलाइन है। एम्स पटना के डायरेक्टर डॉ जीके सिंह ने कहा कि यदि एक पेशेंट का रिकार्ड हर जगह एक ही हो और वह ऑनलाइन हो तो इससे उस पेशेंट की केस हिस्ट्री से डॉक्टर्स को काफी हेल्प मिलती है। उन्होंने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में हर दिन एक हजार पेशेंट ओपीडी में आते हैं। आरएमआई का एक हॉस्पीटल हाजीपुर में है। अन्य कैंसर हॉस्पीटल भी है। रिकार्ड में डाटा बेस को बेहतर करने की जरूरत है।

एम्स में कैंसर सर्जरी

कैंसर की सर्जरी आज भी बिहार में बेहद मुश्किल है। इसके केसेज में सर्जरी जटिल होती है, लेकिन इसकी सुविधा प्राइवेट में बहुत सीमित है। यदि पटना की बात करें तो यहां एम्स ही आगे है। डायरेक्टर डॉ जीके सिंह ने बताया कि प्राय: कैंसर की सर्जरी बहुत कम जगह उपलब्ध है। एम्स में एडवांस सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। इसमें प्राइवेट में ऑपरेटिव सर्जरी बहुत अधिक होता है। जानकारी हो कि कैंसर का ट्रीटमेंट तीन तरह से होता है। एक रेडियोथेरेपी, दूसरा कीमोथेरेपी और तीसरा सर्जरी। पहले दो प्रकार से ट्रीटमेंट की सुविधा महावीर कैंसर संस्थान सहित अन्य जगह उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive