एम्स में एमबीबीएस की रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसिलिंग 21 को

देहरादून,

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसिलिंग 21 अगस्त को की जाएगी। रिक्त सीटों की सूची एम्स की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। काउंसिलिंग एम्स दिल्ली के जवाहर लाल ऑडिटोरियम में आयोजित की जानी है।

3 राउंड की काउंसिलिंग पूरी

देशभर के 9 एम्स में दाखिले के लिए तीन राउंड की काउंसिलिंग अभी तक आयोजित की जा चुकी है। अब ओपन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाना है। जिसके माध्यम से तीन राउंड के बाद रिक्त व सरेंडर होने वाली सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। 21 अगस्त को पहले अनारक्षित, फिर अन्य पिछड़ा वर्ग और इसके बाद एससी-एसटी के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। यदि इसके बाद एससी.एसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटें रिक्त रहती हैं, तो इन्हें अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से भरा जाएगा। काउंसिलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने 10 से 16 अगस्त के बीच पंजीकरण किया है। स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन स्लिप, ऑरिजनल सर्टिफिकेट, एम्स निदेशक नई दिल्ली के नाम से 1 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा। जिन भी अभ्यर्थियों के एम्स प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ मा‌र्क्स हैं, वह काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive